फायदे है इंजीनियरिंग के के बाद एमबीए के

White Scribbled Underline

By Bhawani Shankar 16, Aug 2023 08:30 AM bhawanishankar.in

करियर बनाने के नए विकल्प

अगर आप इंजीनियरिंग के बाद MBA के बात सबसे बड़ा लाभ यही है कि आपको कई अन्य क्षेत्रों के लिए भी विकल्प खुल जाएगा।

प्रबंधन कौशल को बढ़ाना

प्रबंधन कौशल कई प्रकार का होता है जिसमें किसी कार्य की योजना बनाना किसी कार्य का आयोजन करना, किसी टीम पर नेतृत्व करना या उसे पर नियंत्रण रखना इन सभी को आप MBA में सिख सके हैं।

मान्यता प्राप्त डिग्री।

भारत ही नहीं विश्व विश्व स्तर पर मानी जाने वाली एक डिग्री है। भारत में एचडी से भी अधिक मान्यता बा की होती है।

कॉरपोरेट सेक्टर में जाने के लिए मदद करता है।

यदि आपने बा की है और आप किसी कारपोरेट सेक्टर में जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए कई सुनहरे मौके देती है।