यह वृक्ष कर सकता है आपकी सभी  मनोकामना पूरी

1. पेड़ पौधों को लगाना और उनकी पूजा करना प्राचीन समय से बहुत ही शुभ माना जाता है ऐसे ही एक पेड़ को भगवान श्री कृष्ण स्वयं धरती पर लेकर आए थे

2. ऐसा माना जाता है कि घर के आसपास पेड़ पौधे लगाना शुभ है इन्हीं  में से एक वृक्ष है पारिजात का जिससे लगाना बेहद शुभ माना जाता है

3. पारिजात के वृक्ष को कल्‍पवृक्ष या हरसिंगार का वृक्ष भी कहा जाता है पौराणिक कथाओं के अनुसार इस वृक्ष की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी

4. देवराज इंद्र ने इस वृक्ष को स्वर्ग में स्थापित कर दिया जो कि उन्हें बेहद पसंद था

5.पुरानी कथाओं के अनुसार नारद जी से मिले पारिजात के वृक्ष के पुष्पों को श्री कृष्ण ने अपनी पत्नी रुक्मणी को भेंट किया जिससे सत्यभामा उनसे नाराज हो गई

6. तब श्री कृष्ण ने पूरा वृक्ष ही सत्यभामा को लाकर देने का वचन दिया फिर उन्होंने देवराज इंद्र से वह वृक्ष मांगा लेकिन देवराज ने मना कर दिया फिर श्री कृष्ण ने को हराया और वृक्ष को धरती पर ले आए

7. माना जाता है कि पारिजात का वृक्ष माता लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है क्योंकि माता लक्ष्मी का जन्म भी समुद्र मंथन के दौरान हुआ था तो यह वृक्ष माता लक्ष्मी को बेहद पसंद है

8. अगर इस वृक्ष को लगाया जाता है तो इससे माता लक्ष्मी बहुत खुश होती हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं