Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSSSC X-Ray Technician Syllabus in Hindi 2024

UPSSSC X Ray Technician Syllabus in Hindi 2024: नमस्कार दोस्तों BhawaniShankar.in पर आपका स्वागत है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UPSSSC X-Ray Technician Syllabus in Hindi 2024 जारी कर दिया है, इसे आप UPSSSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

arrow dropdown

Telegram Group Join Now

इस लेख में हम उतरप्रदेश लेखा परीक्षक भर्ती 2024 की तैयारी करने वाले उन सभी योग्य और इच्छुक इमेज उम्मीदवारों के लिए UPSSSC X-Ray Technician Syllabus 2024 and Exam Pattern को विस्तार पूर्वक समझाइए जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा के समय काफी मदद मिलेगी।

UPSSSC X-Ray Technician Syllabus in Hindi 2023

इस पोस्ट में हम आपको UPSSSC X-Ray Technician Syllabus in Hindi 2024 और UPSSSC X-Ray Technician Syllabus in Hindi 2024 की डाउनलोड लिंक नीचे दी गई है और UP X-Ray Technician Syllabus 2024 नीचे समझाया गया है।

UPSSSC X Ray Technician Syllabus in Hindi Key Points

UPSSSC X Ray Technician भर्ती और UPSSSC X Ray Technician Syllabus के बारे में महत्वपूर्ण (Key Ponits) नीचे दिए गये है।

संगठन का नामउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
लेखUPSSSC X-Ray Technician Syllabus 2024 in Hindi PDF Download
पद का नामX-Ray Technician
नकारात्मक अंकन1/4
आधिकारिक वेबसाइटhttps://upsssc.gov.in/

UPSSSC X-Ray Technician Exam Pattern in Hindi

UPSSSC X-Ray Technician की परीक्षा में 1 पेपर होने वाला है, पेपर की पूरी जानकारी नीचे सारणी में दी गई है इसके साथ पेपर की जानकारी बिंदु के रूप में भी दी हुई है जिससे आप आसानी से पढ़ कर Uttar Pradesh UPSSSC X-Ray Technician Exam Pattern 2024 को समझ सकते हैं।

भागविषयप्रश्न संख्याअंक संख्या
Aसामान्य हिंदी4040
BGeneral Intelligence Test4040
Cसामान्य ज्ञान4040
DBook-Keeping, Accounting Law & Arithmetic6060
(Interview) साक्षात्कार20
कुल180200
  • परीक्षा में 180 अंक की होने वाली हैं।
  • और 180 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • एक पेपर होगा।
  • पेपर की अवधि 180 मिनट होगी।
  • नकारात्मक अंकन 1/4 लागू होगा।
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
  • (Interview) साक्षात्कार परीक्षा के लिए कुल अंक 20 हैं।

UPSSSC X Ray Technician Syllabus Sarkari Result

UPSSSC X-Ray Technician Syllabus 2024 नीचे दिया गया है।

विषयगत ज्ञान भाग-1

  • ह्यूमन एनॉटमी एण्ड ह्यूमन फिजियोलॉजी
  • प्रोटेक्शन अगेन्स्ट रेडियोलॉजीकल हजाईस
  • बेसिक एण्ड रेडियेशन फिजिक्स
  • बेसिक ओरिएंटेशन ऑफ रेडियोथेरेपी
  • रेडियोलॉजिकल प्रोसीजर एण्ड डॉर्करूम प्रोसीजर
  • रेडियोग्राफी एण्ड रेडियोग्राफी टेक्नीक
  • रीजनल रेडियोग्राफी एण्ड रेडियोलॉजिकल प्रोसीजर
  • इक्यूपमेन्ट्स फॉर रेडियोडाइग्नोसिस् अल्ट्रासोनोग्राफी एण्ड टेक्नीक ऑफ अल्ट्रासाउण्ड बेसिक्स
  • वर्क ऑफ एक्स-रे टेक्नीशियन

कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान भाग-2

  • कम्प्यूटर, सूचना तकनीकी, इन्टरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का इतिहास, परिचय एवं अनुप्रयोग
  • निम्नलिखित सम्बन्धी सामान्य ज्ञान
  • हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर
  • इनपुट एवं आउटपुट
  • इन्टरनेट प्रोटोकॉल / आई ० पी० एड्रेस
  • आई0 टी0 गैजेट एवं उनका अनुप्रयोग
  • ई-मेल आई0डी0 को बनाना एवं ई-मेल का प्रयोग / संचालन
  • प्रिंटर, टेबलेट एवं मोबाइल का संचालन
  • वर्ड प्रोसेसिंग (MS-word )एवं ऐक्सेल प्रोसेसिंग (MS Excel) के महत्वपूर्ण तत्व
  • ऑपरेटिंग सिस्टम, सोशल नेटवर्किंग, ई-गवर्नेस
  • डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग
  • भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा
  • कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तकनीकी विकास एवं नवाचार (आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, बिग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, इन्टरनेट ऑफ थिंग्स) तथा इस क्षेत्र में भारत की उपलब्धियाँ आदि।

उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी भाग-3

  • प्रश्न पत्र के इस भाग से उम्मीदवारों से उत्तर प्रदेश का इतिहास,
  • संस्कृति,
  • कला,
  • वास्तुकला,
  • त्योहार,
  • लोक नृत्य,
  • साहित्य,
  • क्षेत्रीय भाषायें,
  • विरासत,
  • सामाजिक रीति-रिवाज और पर्यटन,
  • भौगोलिक परिदृश्य एवं पर्यावरण,
  • प्राकृतिक संसाधन,
  • जलवायु,
  • मिट्टी,
  • वन,
  • वन्यजीव,
  • खान और खनिज,
  • अर्थव्यवस्था,
  • कृषि,
  • उद्योग,
  • व्यवसाय और रोजगार,
  • राजव्यवस्था एवं प्रशासन तथा समसामयिक घटनाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश राज्य की उपलब्धियों आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे।

Uttar Pradesh UPSSSC X-Ray Technician Syllabus PDF Download 2024

नीचे दी है लिनक्स से आप UPSSSC X-Ray Technician Syllabus को डाउनलोड कर सकते है।

UPSSSC X-Ray Technician Syllabusयहाँ देखे

हमारे साथ जुड़े

Telegram ChannelWhatsApp Group
WhatsApp ChannelFaceBook
InstagramYouTube Channel
अगर आप रोजाना ताजा सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो सबसे पहले बुकमार्क करें BhawaniShankar.in

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment