Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Meghalaya Police Recruitment 2024 मेघालय एसआई, कांस्टेबल, फायरमैन, ड्राइवर, मैकेनिक और ऑपरेटर भर्ती 2024 के 2968 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Meghalaya Police Recruitment 2024: नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। मेघालय पुलिस विभाग का केंद्रीय भर्ती बोर्ड ने विभिन पदों के लिए एसआई, कांस्टेबल, फायरमैन, ड्राइवर, मैकेनिक और ऑपरेटर के लिए Meghalaya Police New Notice 2024 6 मार्च 2024 को जारी कर दिया हैं।

Meghalaya Police Recruitment 2024

Meghalaya Police Recruitment 2024 के लिए 6 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट @megpolice.gov.in पर विज्ञप्ति जारी कर दी दिया है। एसआई, कांस्टेबल, फायरमैन, ड्राइवर, मैकेनिक और ऑपरेटर के लिए ऑनलाइन माध्यम से 2968 पदों के लिए अप्लाई कर सकते है। मेघालय पुलिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन 8 अप्रैल 2024 से शुरु हो गये हैं।

मेघालय एसआई, कांस्टेबल, फायरमैन, ड्राइवर, मैकेनिक और ऑपरेटर का नोटिफिकेशन विभाग की वेबसाइट पर जारी हो गया है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 31 मई 2024 तक कर सकते है। मेघालय पुलिस भर्ती 2024 से जुड़ी सभी जानकरी नीचे सारणी में दी गई हैं।

संगठन का नाममेघालय पुलिस विभाग का केंद्रीय भर्ती बोर्ड
भर्ती का नामMeghalaya Police Recruitment 2024
पदों की संख्या2968
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत8 अप्रैल 2024
आवेदन की अंतिम तिथि31 मई 2024
आवेदन शुल्क150 रुपये
चयन प्रक्रिया– शारीरिक परीक्षण
– लिखित परीक्षा
– साक्षात्कार
योग्यतास्नातक डिग्री, 12वीं और 9वीं पास
नौकरी करने का स्थानभारत
आधिकारिक वेबसाइटMeghalaya Police

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC CDS 2 Notification 2024 Combined Defence Service Examination (II) 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो चूका है। सीडीएस 2 परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई 2024 से शुरु हो गये है। सीडीएस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून 2024 तक कर सकते है। UPSC CDS 2 Exam 1 सितम्बर 2024 को होने वाला है। UPSC CDS 2 Admit Card 2024 लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा से सात दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट @upsc.gov.in पर जारी होने वाला हैं।

मेघालय पुलिस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा मेघालय पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरु करेगा। इस प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार होने वाला है। इन सभी आयोजन की तिथि विभाग समय समय पर नोट्स जारी करेगा। अगर आप मेघालय पुलिस परीक्षा तिथि 2024 के बारे में जानना चाहते है तो आपको हमारी वेबसाइट पर विजिट करना होगा इसके साथ आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कर सकते हैं।

मेघालय पुलिस महत्वपूर्ण तिथि 2024
अधिसूचना6 मार्च 2024
  ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ8 अप्रैल 2024
 आवेदन करने की अंतिम तिथि31 मई 2024
 शारीरिक परीक्षणजल्द ही जारी होगी
 लिखित परीक्षणजल्द ही जारी होगी

मेघालय पुलिस 2024 के लिए आधिसुचना की PDF मेघालय पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट @megpolice.gov.in पर अपलोड कर दिया है। अगर आप Meghalaya Police Notification 2024 के PDF को डाउनलोड www.megpolice.gov.in ये नीचे सीधी लिंक दी गई है यहाँ से आप Meghalaya Police New Notice डाउनलोड कर सकते हैं।

मेघालय पुलिस विभाग द्वारा जारी कि गई अधिसूचना में एसआई, कांस्टेबल, फायरमैन, ड्राइवर, मैकेनिक और ऑपरेटर के 2968 पदों के लिए Meghalaya Police Exam 2024 का आयोजन होने वाला है। इनकी जानकारी नीचे सारणी में दी गई हैं।

पोस्ट नामपदों की संख्या
यूबी सब-इंस्पेक्टर76
निहत्थे शाखा कांस्टेबल720
फायरमैन195
चालक फायरमैन53
फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक26
एमपीआरओ ऑपरेटर205
सिग्नल/बीएन ऑपरेटर56
सशस्त्र शाखा कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/
कांस्टेबल अप्रेंटिस
1494
ड्राइवर कांस्टेबल143
कुल2968

मेघालय पुलिस के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को Meghalaya Police Eligibility Criteria 2024 का पालन करना होगा। नीचे आपको मेघालय पुलिस 2024 राष्ट्रीयता, आयु सीमा, वैवाहिक स्थिति, लिंग और शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताया हैं।

Meghalaya Police Exam 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता नीचे बताई गई हैं।

यूबी एसआईकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।
कांस्टेबल / फायरमैन / ड्राइवर फायरमैन / एमपीआरओ ऑपरेटर / सिग्नल ऑपरेटर / फायरमैन मैकेनिक / मैकेनिक12वीं पास
सशस्त्र शाखा कांस्टेबल / बटालियन कांस्टेबल / ड्राइवर कांस्टेबल / अप्रेंटिस कांस्टेबल9वीं पास

UPSC CDS 2 Exam 2024 के लिए आयु सीमा नीचे बताई गई हैं।

पदआयु सीमा
एसआई (पुरुष और महिला)21-27 वर्ष
कांस्टेबल/फायरमैन/ड्राइवर फायरमैन एमपीआरओ ऑपरेटर/सिग्नल ऑपरेटर/फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक और सशस्त्र शाखा कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल ड्राइवर कांस्टेबल हैंडीमैन कांस्टेबल18-21 वर्ष

Meghalaya Police Notification 2024 के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक परीक्षण (शारीरिक दक्षता एवं माप परीक्षण), लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

  • Stage 1: Physical Test (Physical Efficiency & Measurement Test)
  • Stage 2: Written Test
  • Stage 3: Interview
  • Stage 4: Document Verification

UPSC CDS Exam 2024 के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्ग के लिए एक समान रखा है। आवेदन करने के लिए 100 रूपए का शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कर सकते हैं।

वर्गआवेदन शुल्क
सभी वर्ग के उम्मीदवार₹100

Meghalaya Police Vacancy 2024 विभिन पदों के लिए निकली है। इसमें वेतन स्तर 3 से 11 होने वाला है। अलग – अलग पदों का वेतन स्तर ओए वेतन सीमा नीचे सारणी में बताई हैं।

पदों के नाम वेतन स्तरवेतन सीमा
यूबी सब इंस्पेक्टर (यूबीएसआई)Pay Level 11Rs. 37,800 to Rs. 86,400/-
एमपीआरओ ऑपरेटरPay Level 4Rs. 22,200 to Rs. 52,400/-
फायरमैनPay Level 4Rs. 22,200 to Rs. 52,400/-
चालक फायरमैनPay Level 4Rs. 22,200 to Rs. 52,400/-
कांस्टेबलPay Level 4Rs. 22,200 to Rs. 52,400/-
फायरमैन मैकेनिक/ मैकेनिकPay Level 4Rs. 22,200 to Rs. 52,400/-
सिग्नल/बीएन ऑपरेटरPay Level 4 Rs. 22,200 to Rs. 52,400/-
कांस्टेबल/ बटालियन कांस्टेबल/ कांस्टेबल अप्रेंटिसMatriculates- Pay level 4
Matriculates- Pay Level 3
 Matriculates- Rs. 22,200 to Rs. 52,400/-
Matriculates:- 20,600 to Rs. 48,700/-
ड्राइवर कांस्टेबल
  • Meghalaya Police की आधिकारिक वेबसाइट @megpolice.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद अप्लाई पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment