Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NHB Assistant Manager Syllabus and Exam Pattern 2024 in Hindi

NHB Assistant Manager Syllabus in Hindi 2024: नमस्कार दोस्तों BhawaniShankar.in पर आपका स्वागत है। राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) ने NHB Assistant Manager भर्ती 2024 परीक्षा के लिए NHB Assistant Manager Syllabus in Hindi को जारी कर दिया हैं, इस लेख में हम आप को NHB Assistant Manager Syllabus PDF और NHB Assistant Manager Syllabus in Hindi 2024 and NHB Assistant Manager Exam Pattern के बारे में बताने वाले हैं।

arrow dropdown

Telegram Group Join Now

NHB Assistant Manager Exam Pattern in Hindi 2024

सबसे पहले आप को NHB Assistant Manager Exam Pattern in Hindi 2024 के बारे में बतायेगे – इस परीक्षा में आप को 3 चरणों से गुजरना होगा ये तीन चरण इस प्रकार हैं।

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. शारीरिक परीक्षण (Physical Test)

NHB Assistant Manager लिखित परीक्षा (Written Exam) का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया हैं।

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
रीज़निंग और कंप्यूटर योग्यता45603 घंटे
सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान5050
English Language2530
मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)3560
कुल155 प्रश्न200 अंक
English Letter and Essay Writing2 प्रश्न25 अंक30 मिनट
  • NHB Assistant Manager लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी, जिसमे सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • लिखित परीक्षा के 4 भाग कुल 155 अंक के होने वाले हैं।
  • NHB Assistant Manager परीक्षा में रीजनिंग, जनरल नॉलेज, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी भाषा के विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यदि उतर गलत हो जायेगा तो 1/4 यानि 0.25 अंक काट लिए जायेगे।
  • प्रश्न-पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओ में आएगा।

NHB Assistant Manager Syllabus in Hindi 2024

NHB Assistant Manager परीक्षा का सिलेबस रीज़निंग और कंप्यूटर योग्यता, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान, English Language, मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude) और English Letter and Essay Writing है, इन सभी विषयों से आने वाले प्रश्न के किये NHB Assistant Manager Important Topics नीचे दिए गये हैं।

NHB Assistant Manager Syllabus in Hindi 2023

रीज़निंग और कंप्यूटर योग्यता

Verbal reasoning
Syllogism
Seating arrangement
Puzzles
Blood relations
Coding and decoding
Basic security concepts
Binary language coding
Computer Abbreviations and Terminology
Keyboard shortcuts
Logic gates
Operating systems
Storage and memory
मौखिक तर्क
युक्तिवाक्य
बैठक व्यवस्था
पहेलि
खून के रिश्ते
कोडिंग और डिकोडिंग
बुनियादी सुरक्षा अवधारणाएँ
बाइनरी भाषा कोडिंग
कंप्यूटर संक्षिप्ताक्षर और शब्दावली
कुंजीपटल अल्प मार्ग
तर्क द्वार
ऑपरेटिंग सिस्टम
भंडारण और स्मृति

सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान

Current Affairs
Budget
Economic survey
Banking and Finance
Financial terms
People in news
Awards
Sports
Email and Microsoft Office
DBMS
Computer network
Internet
History and generation of computers
सामयिकी
बजट
आर्थिक सर्वेक्षण
बैंकिंग व वित्त
वित्तीय शर्तें
समाचार में लोग
पुरस्कार
खेल
ईमेल और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
डीबीएमएस
संगणक संजाल
इंटरनेट
कंप्यूटर का इतिहास और पीढ़ी

English Language

Comprehension
Fill in the blanks
Paragraph completion
Error spotting
Idioms and Phrases
समझ
रिक्त स्थान भरें
अनुच्छेद पूर्णता
त्रुटि का पता लगाना
मुहावरे और वाक्यांश

Quantitative Aptitude

Simplification
Average
Percentage
Ratio and proportion
Data interpretation
Mensuration and Geometry
Interest
Profit and loss
Number series
Speed, distance, and time
Permutation and combination
Mixture and allegations
Linear and quadratic equations
सरलीकरण
औसत
को PERCENTAGE
अनुपात और अनुपात
डेटा व्याख्या
क्षेत्रमिति और ज्यामिति
दिलचस्पी
लाभ और हानि
संख्या शृंखला
गति, दूरी और समय
क्रमपरिवर्तन और संयोजन
मिश्रण और आरोप
रैखिक और द्विघात समीकरण

हमारे साथ जुड़े

Telegram ChannelWhatsApp Group
WhatsApp ChannelFaceBook
InstagramYouTube Channel
अगर आप रोजाना ताजा सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो सबसे पहले बुकमार्क करें BhawaniShankar.in

NHB Assistant Manager Syllabus 2024 PDF Download

NHB Assistant Manager SyllabusPDF Download

NHB Assistant Manager Syllabus in Hindi 2042 FAQs

  1. NHB Assistant Manager में विषय क्या होते हैं?

    SSC GD कांस्टेबल एग्जाम रीज़निंग और कंप्यूटर योग्यता, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान, English Language, मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude) और English Letter and Essay Writing शामिल हैं।

  2. NHB Assistant Manager का सिलेबस क्या है?

    SSC GD एग्जाम में रीज़निंग और कंप्यूटर योग्यता, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान, English Language, मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude) और English Letter and Essay Writing विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।


Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment