Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus in Hindi 2024 राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2024

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus in Hindi 2024: नमस्कार दोस्तों BhawaniShankar.in पर आपका स्वागत है। Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board (RSMSSB) ने Rajasthan Animal Attendant भर्ती 2023 परीक्षा के लिए Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus in Hindi को जारी कर दिया हैं, इस लेख में हम आप को Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus in Hindi PDF और Rajasthan Animal Attendant Syllabus in Hindi and Pashu Paricharak Exam Pattern के बारे में बताने वाले हैं।

arrow dropdown

Telegram Group Join Now

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus in Hindi 2024 Key Points

Rajasthan Pashu Paricharak भर्ती और Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus के बारे में महत्वपूर्ण (Key Ponits) नीचे दिए गये है।

संगठन का नामRajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board (RSMSSB)
पोस्ट नामपशु परिचर (Animal Attendant)
नौकरी का स्थानराजस्थान
ArticleRajasthan Pashu Paricharak Syllabus PDF Download
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Pattern in Hindi 2024

सबसे पहले आप को Rajasthan Pashu Paricharak Exam Pattern in Hindi 2024 के बारे में बतायेगे – इस परीक्षा में आप को 3 चरणों से गुजरना होगा ये तीन चरण इस प्रकार हैं।

  1. परीक्षा परीक्षा
  2. साक्षात्कार
  3. दस्तावेजो की जाँच

Rajasthan Pashu Paricharak लिखित परीक्षा (Written Exam) का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया हैं।

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus in Hindi 2023

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालय शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है। कि सर्वप्रथम आपको लिखित परीक्षा में पास होना होगा उसके बाद ही आपको साक्षात्कार के लिए बुलवाया जाएगा। लिखित परीक्षा का सिलेबस नीचे दिया गया है। और एग्जाम पैटर्न को भी समझाया गया है। जिससे आप को परीक्षा में कोई भी समस्या नहीं आएगी।

भागकुल प्रश्नअंक
भाग-A105105
भाग-B4545
कुल150150

Rajasthan Animal Attendant Syllabus in Hindi 2024

Rajasthan Pashu Paricharak परीक्षा का सिलेबस दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय है, इन सभी विषयों से आने वाले प्रश्न के किये Rajasthan Animal Attendant Important Topics नीचे दिए गये हैं।

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus in Hindi 2024

भाग – (अ) (भारांक 70 प्रतिशत)

  • राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान,
  • गणित,
  • सामाजिक अध्ययन,
  • भूगोल,
  • इतिहास,
  • संस्कृति,
  • कला,
  • समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

भाग (ब) (भारांक 30 प्रतिशत)

  • नस्लें,
  • कृत्रिम गर्भाधान,
  • बधियाकरण,
  • संकर प्रजनन,
  • दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल,
  • स्वच्छ दूध उत्पादन,
  • पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन,
  • जैविक अपशिष्टों का निस्तारण,
  • संतुलित पशु आहार चारा फसलें,
  • चारा / चारागाह विकास,
  • स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान,
  • पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग,
  • पशुओं में टीकाकरण,
  • पशुधन प्रसार,
  • भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर,
  • ऊन,
  • मांस,
  • दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान,
  • प्रति व्यक्ति दूध/मांस/अंडों की उपलब्धता,
  • प्रति पशु दूध की उत्पादकता,
  • ऊन कतरन भार ढोने वाले पशु वर्मी कम्पोस्ट खाद,
  • पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग,
  • पशुओं की उम्र ज्ञात करना,
  • पॉलीथीन से पशुओं/पर्यावरण को हानि,
  • पशु बीमा,
  • पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ,
  • पशु मेलें,
  • पशुगणना,
  • गौशाला प्रबंधन,
  • साफ सफाई का महत्व,
  • गोबर मूत्र का उचित निष्पादन,
  • पशुधन उत्पादों का विपणन,
  • डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus PDF Download

Rajasthan Pashu Paricharak SyllabusPDF Download

हमारे साथ जुड़े

Telegram ChannelWhatsApp Group
WhatsApp ChannelTwitter
InstagramYouTube Channel
अगर आप रोजाना ताजा सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो सबसे पहले बुकमार्क करें BhawaniShankar.in

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus in Hindi 2024 FAQs

  1. पशु परिचारक की योग्यता क्या है?

    Rajasthan Pashu Paricharak के लिए आवेदन करने के लिए केवल 10वीं पास होना चाहिए और आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए।

  2. पशु परिचारक की सैलरी कितनी है?

    पशु परिचारक की सैलरी 16800 है।


Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus in Hindi 2024 राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2024”

Leave a Comment