Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Board Class 12th Physics Syllabus 2023-24 New PDF Download

UP Board Class 12th Physics Syllabus 2023: नमस्कार दोस्तों BhawaniShankar.in पर आपका स्वागत है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने सत्र 2023-24 के लिए इस लेख में हम आपको कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के फिजिक्स सिलेबस बताने वाले हैं इसके साथ इसकी डाउनलोड लिंक भी नीचे दी है जिस पर जाकर आप यूपी बोर्ड क्लास 12th फिजिक्स सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं, यदि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 12 का सिलेबस और ब्लूप्रिंट में कोई भी बदलाव करती है तो इस पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा इसलिए नोटिफिकेशन ऑन कर लीजिए और वेबसाइट को बुकमार्क कर लीजिए।

UP Board Class 12th Physics Syllabus

UP Board Class 12th Physics Syllabus 2023 Overview

  बोर्ड का नामUttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP)
  परीक्षा वर्ष2024
  कक्षा12वी
  विषयभौतिक विज्ञान
  लेखUP Board Class 12th Physics Syllabus 2023 in Hindi PDF Download
  आधिकारिक वेबसाइटhttps://upmsp.edu.in/
राजस्थान बोर्ड का सिलेबसयहाँ देख सकते है।

UP Board Class 12th Physics Syllabus 2024

UP Board Class 12th Physics Syllabus

UP Board Class 12th Physics Syllabus: भाग – A

  इकाई – 1 स्थिर विद्युतकी  08 अंक

वैद्युत आवेश, आवेश का संरक्षण, कूलॉम नियम- दो बिन्दु आवेशों के बीच बल, बहुत आवेशों के बीच बल, अध्यारोपण सिद्धान्त तथा सतत् आवेश वितरण।

विद्युत क्षेत्र, विद्युत आवेश के कारण वैद्युत् क्षेत्र, विद्युत् क्षेत्र रेखायें वैद्युत् द्विध्रुव, द्विध्रुव के कारण वैद्युत क्षेत्र, एक समान वैद्युत् क्षेत्र में द्विध्रुव पर बल आघूर्ण।

वैद्युत् फ्लक्स, गाउस नियम का प्रकथन तथा अनन्त लम्बाई के एक समान आवेशित सीधे तार, एक समान आवेशित अनन्त समतल चादर तथा एक समान आवेशित पतले गोलीय खोल (के भीतर तथा बाहर) विद्युत् क्षेत्र ज्ञात करने में इस नियम का अनुप्रयोग, वैद्युत् विभव विभवान्तर, किसी बिन्दु आवेश, वैद्युत् द्विध्रुव, आवेशों के निकाय के कारण वैद्युत विभव।

समविभव पृष्ठ, किसी स्थिर वैद्युत् क्षेत्र में दो बिन्दु आवेशों के निकाय तथा वैद्युत् द्विध्रुव की स्थिर वैद्युत् स्थितिज ऊर्जा, चालक तथा विद्युत् रोधी, किसी चालक के भीतर मुक्त आवेश तथा बद्ध आवेश, परावैद्युत् पदार्थ तथा वैद्युत् ध्रुवण, संधारित्र तथा धारिता, श्रेणीक्रम तथा समान्तर क्रम में संधारित्रों का संयोजन, पट्टिकाओं के बीच परावैद्युत माध्यम होने अथवा न होने पर किसी समान्तर पट्टिका संधारित्र की धारिता, संधारित्र में संचित ऊर्जा।

  इकाई – 2 धारा विद्युत  07 अंक
विद्युत् धारा, धात्विक चालक में वैद्युत आवेशों का प्रवाह, अपवाह वेग (Drift Velocity), गतिशीलता तथा इनका विद्युत धारा से सम्बन्ध, ओम का नियम, वैद्युत् प्रतिरोध VI अभिलक्षण (रैखिक तथा अरैखिक) विद्युत् ऊर्जा और शक्ति।वैद्युत् प्रतिरोधकता तथा चालकता, प्रतिरोध की ताप निर्भरता, सेलों का आन्तरिक प्रतिरोध, सेल का वि०वा०बल (e.m.f.) तथा विभवान्तर, सेलों का श्रेणीक्रम तथा समान्तर संयोजन, किरचॉफ का नियम तथा इसके अनुप्रयोग व्हीटस्टोन सेतु।
  इकाई – 3 धारा का चुम्बकीय प्रभाव तथा चुम्बकत्व  08 अंक
चुम्बकीय क्षेत्र की संकल्पना, ओस्टैंड का प्रयोग, बायोसेवर्ट नियम तथा धारावाही लूप में इसका अनुप्रयोग, ऐम्पियर का नियम तथा इसका अनन्त लम्बाई के सीधे तार में अनुप्रयोग, सीधी परिनलिका, एक समान विद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर बल, एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में धारावाही चालक पर बल।दो समान्तर धारावाही चालकों के बीच बल – एम्पियर की परिभाषादृ एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में धारावाही लूप द्वारा बल आघूर्ण का अनुभव, चल – कुण्डली गैल्वेनोमीटर इसकी धारा सुग्राह्यता तथा इसका अमीटर तथा वोल्टमीटर में रूपान्तरण, धारा लूप चुम्बकीय द्विध्रुव के रूप में तथा इसका चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण।

चुम्बकीय द्विध्रुव (छड़ चुम्बक) के कारण इसके अक्ष के अनुदिश तथा अक्ष के अभिलम्बत् चुम्बकीय क्षेत्र तीव्रता, एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में चुम्बकीय द्विध्रुव (छड़ चुम्बक ) पर बल आघूर्ण, तुल्यांकी परिनालिका के रूप में छड़ चुम्बक, चुम्बकीय क्षेत्र रेखायें, अनुचुम्बकीय प्रतिचुम्बकीय तथा लौह चुम्बकीय पदार्थ उदाहरणों सहित विद्युत् चुम्बक तथा इनकी तीव्रताओं को प्रभावित करने वाले कारक, स्थायी चुम्बक।

  इकाई – 4 वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण तथा पत्यावर्ती धारायें  08 अंक
वैद्युत् चुम्बकीय प्रेरणदृफैराडे के नियम, प्रेरित e.m.f. तथा धारा, लेंज का नियम, स्वप्रेरण तथा अन्योन्य प्रेरण, प्रत्यावर्ती धारा, प्रत्यावर्ती धारा तथा वोल्टता के शिखर तथा वर्गमाध्यमूल मान, प्रतिघात तथा प्रतिबाधा, श्रेणीबद्ध LCR परिपथ अनुनाद, AC परिपथों में शक्ति, शक्ति गुणांक, वाटहीन धारा, AC जनित्र तथा ट्रान्सफार्मर।
  इकाई – 5 वैद्युत चुम्बकीय तरंगे  04 अंक
विस्थापन धारा की आवश्यकता, वैद्युत् चुम्बकीय तरंगें तथा इनके अभिलक्षण (केवल गुणात्मक संकल्पना) वैद्युत् चुम्बकीय तरंगों की अनुप्रस्थ प्रकृति, वैद्युत् चुम्बकीय स्पेक्ट्रम (रेडियो तरंगे, सूक्ष्म तरंगे, अवरक्त, दृश्य, पराबैंगनी किरणें, गामा किरणें) इनके उपयोग के विषय में मौलिक तथ्यों सहित।

UP Board Class 12th Physics Syllabus: भाग – B

  इकाई – 1 प्रकाशिकी  13 अंक
प्रकाश का परावर्तन, गोलीय दर्पण, दर्पण सूत्र प्रकाश का अपवर्तन पूर्ण आन्तरिक परावर्तन तथा इसके अनुप्रयोग, प्रकाशिक तन्तु गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन, लेंस, पतले लेंसों का सूत्र, लेंस मेकर सूत्र, आवर्धन, लेंस की शक्ति, सम्पर्क में रखें पतले लेंसों का संयोजन, प्रिज्म से होकर प्रकाश का अपवर्तन तथा परिक्षेपण।प्रकाश का प्रकीर्णन – सूक्ष्मदर्शी तथा खगोलीय दूरदर्शक (परावर्ती तथा अपवर्ती) तथा इनकी आवर्धन क्षमतायें तरंग, तरंग प्रकाशिकी तरगांग्र तथा हाइगेन्स का सिद्धान्त, तरंगाग्रों के उपयोग द्वारा समतल तरंगों का समतल पृष्ठों पर परावर्तन तथा अपवर्तन, हाइगेन्स सिद्धान्त के उपयोग द्वारा परावर्तन तथा अपवर्तन के नियमों का सत्यापन।

व्यतिकरण, यंग का द्विझिरी प्रयोग तथा फ्रिज चौड़ाई के लिये व्यंजक, (सूत्र की व्युत्पत्ति नहीं करना है) कला संबद्ध स्रोत तथा प्रकाश का प्रतिपालित व्यतिकरण, एकल झिरी के कारण विवर्तन, (केवल गुणात्मक अध्ययन) केन्द्रीय उच्चिष्ठ की चौड़ाई, ध्रुवण, (अपवर्तन द्वारा ध्रुवण) समतल ध्रुवित प्रकाश, पोलरॉयडों का उपयोग।

  इकाई – 2 द्रव्य और द्वैत प्रकृति  06 अंक
विकिरणों की द्वैत प्रकृति, प्रकाश विद्युत् प्रभाव, हर्ट्ज तथा लेनार्ड प्रेक्षण, आइस्टीन प्रकाश वैद्युत् समीकरण, प्रकाश की कणात्मक प्रकृति द्रव्य तरंगेकणों की तरंगात्मक प्रकृति, दी- ब्रॉग्ली सम्बन्ध।
  इकाई – 3 परमाणु तथा नाभिक  08 अंक
एल्फा-कण प्रकीर्णन प्रयोग, परमाणु का रदरफोर्ड मॉडल, बोर मॉडल, ऊर्जा स्तर, हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम (गुणात्मक अध्ययन) नाभिकों की संरचना एवं आकार परमाणु द्रव्यमान समस्थानिक, समभारिक, समन्यूट्रॉनिक, द्रव्यमान-ऊर्जा सम्बन्ध, द्रव्यमान क्षति बंधन ऊर्जा प्रति न्यूक्लिऑन तथा द्रव्यमान संख्या के साथ इसमें परिवर्तन, नाभिकीय विघटन और संलयन।
  इकाई – 4 इलेक्ट्रॉनिक युक्तियाँ  08 अंक
ठोसों में ऊर्जा बैन्ड, चालक, कुचालक तथा अर्धचालक, अर्धचालक डायोड, I-V अभिलाक्षणिक (अग्रदिशिक तथा पश्चदिशिक वायसन में) (In forward and reverse bias) डायोड दिष्टकारी के रूप में।

UP Board Class 12th Physics Syllabus 2024 PDF Download

  Physics  Go To Download
  Join Telegram  Join Now
  Join WhatsApp  Join Now
UP Board Class 12thयहाँ देख सकते है।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment