Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPPSC Staff Nurse Syllabus in Hindi PDF Download 2023

UPPSC Staff Nurse Syllabus in Hindi PDF Download 2023: नमस्कार दोस्तों BhawaniShankar.in पर आपका स्वागत है। हम आप को UPPSC Staff Nurse Syllabus in Hindi PDF Download 2023 के बारे में बताने वाले है। और आप UPPSC Staff Nurse Syllabus in Hindi PDF Download की link नीचे दी गई हैं।

इस लेख में आप UPPSC Staff Nurse Syllabus PDF और UPPSC Staff Nurse Syllabus PDF Download को जानेगे और आप सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं।

Telegram Channel

UPPSC Staff Nurse Syllabus Exam Pattern in Hindi 2023

सबसे पहले आप को UPPSC Staff Nurse के परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में बताने वाले हैं।

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. साक्षात्कार (Interview)
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय
सामान्य अध्यन3015
सामान्य हिंदी2010
नर्सिंग (मुख्य विषय)12060
कुल170852 घण्टे
  • परीक्षा 85 अंक की होने वाली हैं।
  • और 170 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • पेपर की अवधि 2 घंटा होगी।
  • नकारात्मक अंकन एक तिहाई (0.33) 1/3 लागू होगा।

UPPSC Staff Nurse Syllabus in Hindi PDF 2023

अप हम आप को UPPSC Staff Nurse 2023 की परीक्षा में होने वाले पेपर के UPPSC Staff Nurse Syllabus 2023 के बारे में बतायेगे। यदि आपको हमारे बताये गये UPPSC Staff Nurse Syllabus 2023 in Hindi में कोई त्रुटि लगती है तो आप UPPSC की वेबसाइट पर जा कर UPPSC Staff Nurse Syllabus देख सकते हैं।

UPPSC Staff Nurse Syllabus in Hindi PDF Download

UPPSC Staff Nurse Syllabus 2023 सामान्य ज्ञान

भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन

  • भारतीय इतिहास के अन्तर्गत सामाजिक,
  • आर्थिक एवं राजनीतिक पक्षों की सामान्य जानकारी पर महत्व होगा।
  • भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतंत्रता आन्दोलन,
  • राष्ट्रीयता का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के संबंध में सारपरक जानकारी अपेक्षित है।

भारत एवं विश्व का भूगोल

  • सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल,
  • भारत के भूगोल के अन्तर्गत देश के भौतिक,
  • सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल से संबंधित प्रश्न होंगे।
  • विश्व भूगोल में विषय की केवल सामान्य जानकारी अपेक्षित होगी।

भारतीय राजनीति एवं शासन, संविधान

  • राजनीतिक व्यवस्था,
  • पंचायती राज,
  • लोकनीति एवं अधिकारिक मुद्दे आदि
  • भारतीय राजनीति एवं शासन के अन्तर्गत देश के संविधान,
  • पंचायती राज तथा सामुदायिक विकास सहित राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे।

भारतीय अर्थव्यवथा एवं सामाजिक विकास

  • अभ्यर्थियों के जनसंख्या,
  • पर्यावरण तथा नगरीकरण से संबंधित समस्याओं एवं पारस्परिक संबंध,
  • भारतीय आर्थिक नीति एवं भारतीय संस्कृति के व्यापक स्वरूप के ज्ञान का परीक्षण किया जायेगा।

राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनायें

  • इसमें खेलकूद के प्रश्न भी सम्मिलित होंगे।

भारतीय कृषि

  • कृषि उत्पाद एवं उसके विपणन के संबंध में सामान्य जानकारी की अपेक्षा अभ्यर्थियों से होगी।

सामान्य विज्ञान

  • सामान्य विज्ञान के प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से संबंधित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य परिबोध एवं जानकारी पर आधारित होंगे,
  • जिसकी ऐसे किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है जिसने वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया है। इसमे भारत के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका से संबंधित प्रश्न भी होंगे।

प्रारंभिक गणित

  • अंकगणित, बीजगणित व रेखागणित।

UPPSC Staff Nurse Syllabus 2023 हिन्दी

  • विलोम
  • वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि
  • अनेक शब्दों के एक शब्द
  • तत्सम एवं तद्भव शब्द
  • विशेष्य और विशेषण
  • पर्यायवाची शब्द

UPPSC Staff Nurse Syllabus 2023 नर्सिंग (मुख्य विषय)

परिचर्या:- प्राचीन भारत में उपचार पद्धति, चिकित्सा के चतुष्पाद, उपस्थाता गुण एवं महत्व, उपस्थाता का रोगी के प्रति व्यवहार रोगी का प्रवेश, प्रतिग्रहण, शयन, स्नान, परीक्षण, वस्त्र, रोगी की शैय्या प्रबन्ध, शैय्या के प्रकार रोगी की शैय्या पर परिचर्या, तापक्रम, नाड़ी, श्वसन गति एवं रक्तचाप नापना, चार्ट बनाना, वार्ड रिपोर्ट, रोगी को अस्पताल से मुक्त करने का ज्ञान आदि।

बस्ति के प्रकार देने की विधि, बंधन पट्टियों के बांधने की विभिन्न विधियाँ प्राथमिक सहायता का ज्ञान, परीक्षण नमूनों का संग्रह, शल्य कर्म के पूर्व एवं पश्चात् रोगी की देखभाल, अभिभावकों को निर्देश, मरणासन्न रोगी की देखभाल, मृत्यु के बाद शव की देखभाल, इंजेक्शन देने की विधियां, मूत्र शलाका प्रकार, प्रयोग विधि निर्विषत्व, विषहरण, विसंक्रमण द्रव्य एवं विधियों का ज्ञान, संज्ञाहरण विधियाँ, कृत्रिम श्वसन देने की विधियां, शल्य कर्म कक्ष की तैयारी, यंत्र-शस्त्र का ज्ञान एवं प्रयोग।

व्याधि विज्ञान एवं उपचार:- व्याधि की परिभाषा, प्रकार, अधिष्ठान, शारीरिक एवं मानसिक रोग, दोष प्रकोप के लक्षण और उससे उत्पन्न रोग, निदान पंचक । रोगी की त्रिविध, अष्टविध एवं दशविध परीक्षण विधियाँ
चिकित्सा की परिभाषा प्रकार एवं प्रबन्धन, अनुपान पथ्यापथ्य एवं अरिष्ट लक्षण आदि का सामान्य ज्ञान । विभिन्न प्रमुख व्याधियों के सामान्य लक्षण एवं चिकित्सा । पंचकर्म पूर्वकर्म, प्रधान कर्म एवं पश्चात् कर्म।

रचना एवं क्रिया शारीर:- शरीर की परिभाषा षडंग शरीर स्रोत्स एवं मर्म शारीर, आयु का लक्षण, शरीर के अंग प्रत्यंग एवं कंकाल का ज्ञान (Mousculo Skeletal System) संधियों (Joints) का वर्गीकरण, रचनात्मक एवं क्रियात्मक ज्ञान, मांस पेशियों का सामान्य परिचय, रचना की दृष्टि से भेद, हृदय, फुफ्फुस एवं कोष्ठांगो का ज्ञान, त्रिदोष, धातु, मल का विस्तृत ज्ञान, शरीर की समस्त अग्नि, उपधातु एवं ओज का ज्ञान।

स्वस्थवृत्त:- स्वस्थ की परिभाषा एवं आरोग्य के सामान्य उपाय दिनचर्या, ऋतुचर्या, व्यायाम, विश्राम, आहार, निद्रा, ब्रह्मचर्य, धारणीय एवं अधारणीय वेग का ज्ञान । चिकित्सालय में सुखद और स्वच्छ वातावरण, खाद्य एवं पेय पर्दार्थो की स्वच्छता रख रखाव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य का ज्ञान । मल, मूत्र, कूड़ा आदि का सम्यक् निस्तारण ।
जनपदोध्वंस के कारण वायु, जल, देश एवं काल की विकृति एवं उनको रोकने के उपाय।

जीवाणु परिचय:- जीवाणु परिचय प्रकार, संक्रमण मार्ग, जीवाणुओं से होने वाले रोग, रोग की रोकथाम एवं चिकित्सा का सामान्य ज्ञान उदर कृमि एवं जीवाणुओं का विसंक्रमण, स्टरलाइजेशन, व्यक्तिगत स्वच्छता, शैय्या मध्य अंतर, विभिन्न नैदानिक परीक्षण, रक्त, मल एवं मूत्र आदि का परीक्षण विधियों का ज्ञान प्रयोगशाला में पालनीय नियम, माइक्रोस्कोप का प्रयोग, स्लाइड स्टेनिंग का सामान्य ज्ञान।

मानस रोग:- मन की परिभाषा, कार्य, मानस दोष, प्रज्ञापराध, सत्व परीक्षा, मानसिक रोग उन्माद, अपस्मार योषापस्मार, न्यूरोसिस आदि चेतन, अर्धचेतन एवं औचेतन मानसिक प्रक्रियायें, व्यक्तित्व विकास, मानस रोगी परिचर्या परिचारिका के कर्तव्य और रोगी से सहानुभूति पूर्ण सम्बन्ध।

द्रव्यगुण विज्ञान एवं भैषज्य कल्पना:- द्रव्यगुण के मूल सिद्धांत, रस, गुण, वीर्य, विपाक प्रभाव एवं कर्म का सामान्य परिचय औषधि ग्रहण काल, विरोधी द्रव्य, अनुपान T विधि परिभाषिक शब्द लेखन, भेदन, दीपन, पाचन, स्तम्भक, रेचन, अनुलोमन आदि, मुख्य गणोक्त द्रव्यों का ज्ञान- त्रिकटु, त्रिफला, दशमूल, पंचकोल आदि उ0प्र0 सरकार द्वारा संसूचित आयुष चिकित्सकों को अनुमत आधुनिक चिकित्सा की महत्वपूर्ण औषधियों तथा आपातकालीन औषधियों का सामान्य ज्ञान।


रस, उपरस, महारस, विष, उपविष का ज्ञान, शोधन, मारण, गुणकर्म, प्रयोग, पंचविध कषायकल्पना एवं हिम, फाण्ट कांजी, वर्ति, रसक्रिया, सत्व, अर्क आदि का निर्माण एवं प्रयोग आर्युर्वेद मतानुसार षडरस भोजन, निर्माण, पथ्य कल्पना।

प्रसूति विज्ञान एवं बालरोगः- प्रजनन अंगों का रचनात्मक एवं क्रियात्मक ज्ञान, रजस्वला परिचर्या आर्तवचक्र, आर्तव स्वरूप अंतःस्रावी ग्रंथियों एवं स्राव का ज्ञान, गर्भावक्रान्ति, गर्भ की मासानुमासिक वृद्धि, परिचर्या गर्भावस्था में मिलने वाले विभिन्न लक्षण, परीक्षण, प्रयोगशाला परीक्षा, भार, रक्तचाप आदि यमल गर्भ, अप्राकृत गर्भ, गर्भिणी परिचर्या, गर्भिणी रोग एवं उनका उपचार, प्रसव पूर्व कर्म प्रधान कर्म, प्रसव की विभिन्न अवास्थाओं का ज्ञान एवं प्रबन्धन, सूतिका परिचर्या, सूतिका व्यापद, नवजात शिशु परिचर्या स्तन एवं स्तन्यजनन एवं स्तन्यशोधन औषधियाँ, प्रसवकालीन आघात, जन्मजात विकृतियां शिशुओं की सामान्य व्याधियों, स्त्रियों के सामान्य शल्य कर्म का ज्ञान और सावधानियां।

शल्य कर्म में प्रयुक्त यंत्रों एवं शस्त्रों का ज्ञान, नवजात शिशुओं के प्राण प्रत्यागमन के यंत्रों का ज्ञान, प्रसव एवं शल्यकक्ष की तैयारी यंत्र एवं मशीनों का ज्ञान परिवार कल्याण कार्यक्रम, गर्भरोधक उपायों का एवं टीकाकरण ज्ञान मातृ-शिशु जन्म एवं मृत्यु सम्बन्धी अभिलेखों का ज्ञान।
नोट:- उपर्युक्त प्रथम चरण की प्रारम्भिक परीक्षा ( वस्तुनिष्ठपरक) में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही नियमानुसार द्वितीय चरण की मुख्य परीक्षा (परम्परागत) में सम्मिलित हो सकेंगे।

Bhawani Shankar Google News

UPPSC Staff Nurse Syllabus in Hindi PDF Download 2023

Instagram PageClick Here
UPPSC Staff Nurse Previous Year PaperRajasthan Adda Previous Year PaperRajasthan Adda

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment