Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSC CDS 2 Notification 2024 यूपीएससी सीडीएस भर्ती 2024 का 459 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

UPSC CDS 2 Notification 2024: नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। साल में 2 बार होने वाली UPSC CDS 2 Exam के लिए 15 मई को अधिसूचना जारी कर दी हैं।

UPSC CDS 2 Notification 2024

UPSC CDS 2 Notification 2024 15 मई को आधिकारिक वेबसाइट @upsc.gov.in पर डाल दिया है। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज के लिए ऑनलाइन माध्यम से 459 पदों के अप्लाई कर सकते है। ये भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, वायु सेना अकादमी, हैदराबाद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई के लिए आवेदन 15 मई 2024 से शुरु हो गये हैं।

UPSC CDS 2 का नोटिफिकेशन विभाग की वेबसाइट पर जारी हो गया है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 4 जून 2024 तक कर सकते है। यूपीएससी सीडीएस भर्ती 2024 से जुड़ी सभी जानकरी नीचे सारणी में दी गई हैं।

संगठन का नामसंघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
भर्ती का नामUPSC CDS 2 Notification 2024
पदों की संख्या459
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत15 मई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि04 जून 2024
त्रुटि सुधार की तिथि05 जून से 11 जून 2024
परीक्षा की तिथि01 सितम्बर 2024
चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा
– साक्षात्कार
– मेडिकल परीक्षा
योग्यतास्नातक डिग्री
नौकरी करने का स्थानभारत
आधिकारिक वेबसाइटUPSC

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC CDS 2 Notification 2024 Combined Defence Service Examination (II) 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो चूका है। सीडीएस 2 परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई 2024 से शुरु हो गये है। सीडीएस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून 2024 तक कर सकते है। UPSC CDS 2 Exam 1 सितम्बर 2024 को होने वाला है। UPSC CDS 2 Admit Card 2024 लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा से सात दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट @upsc.gov.in पर जारी होने वाला हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी किये अधिसूचना में संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) के 459 पदों के लिए UPSC CDS Requirement 2024 का आयोजन होने वाला है। 459 पद कई अकादमी से निकली है। इनकी जानकारी नीचे सारणी में दी गई हैं।

अकादमीपदों की संख्या
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून – 159वां (डीई) पाठ्यक्रम जुलाई 2025 में शुरू होगा [एनसीसी ‘सी’ (आर्मी विंग) धारकों के लिए आरक्षित 13 रिक्तियों सहित]100
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला – जुलाई 2025 में शुरू होने वाला पाठ्यक्रम कार्यकारी शाखा (सामान्य सेवा)/हाइड्रो [एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र (नौसेना विंग) धारकों के लिए 06 रिक्तियों सहित]32
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद – (प्री-फ्लाइंग) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जुलाई 2025 में शुरू हो रहा है यानी नंबर 218 एफ (पी) कोर्स। [एनसीसी विशेष प्रवेश के माध्यम से एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र (एयर विंग) धारकों के लिए आरक्षित 03 रिक्तियों सहित]32
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 122वां एसएससी (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम अक्टूबर 2025 में शुरू होगा।279
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास) 36वां एसएससी महिला (एनटी) (यूपीएससी) पाठ्यक्रम अक्टूबर 2025 में शुरू हो रहा है।19
कुल459

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को UPSC CDS 2 Eligibility Criteria 2024 का पालन करना होगा। नीचे आपको सीडीएस 2024 राष्ट्रीयता, आयु सीमा, वैवाहिक स्थिति, लिंग और शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताया हैं।

यूपीएससी सीडीएस 2024 के उम्मीदवार को अविवाहित होना चाहिए और नीचे दी गये बिंदु में से कोई एक होना चाहिए।

  • भारत का नागरिक
  • नेपाल/भूटान के नागरिक
  • भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे और इथियोपिया या वियतनाम से आया हो।

UPSC CDS 2 Exam 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता नीचे बताई गई हैं।

आई.एम.ए. और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नईकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष।
भारतीय नौसेना अकादमीकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री
वायु सेना अकादमीकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री (भौतिकी और गणित के साथ 10+2 स्तर पर) या इंजीनियरिंग स्नातक

UPSC CDS 2 Exam 2024 के लिए आयु सीमा नीचे बताई गई हैं।

पदआयु सीमा
IMAजन्म 02 जुलाई, 2001 से पहले और 1 जुलाई, 2006 के बाद न हो।
Indian Naval Academyजन्म 02 जुलाई, 2001 से पहले तथा 1 जुलाई, 2006 के बाद न हो।
Air Force Academy1 जुलाई 2025 को 20 से 24 वर्ष

UPSC CDS 2 Notification 2024 के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, सर्विस सिलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू, मेडिकल एग्जाम एवं डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

  • Stage 1: Written Exam
  • Stage 2: SSB Interview
  • Stage 3: Medical Examination
  • Stage 4: Document Verification

UPSC CDS Exam 2024 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी उम्मीदवार के लिए 200 रूपए रखे है। और महिला/एससी/एसटी उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते है। आवेदन शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके या वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके देना होगा।

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार₹200
एससी/एसटी उम्मीदवार₹0
महिला उम्मीदवार₹0
  • समय – 120 मिनट
  • प्रत्येक पेपर प्रश्न – 100
  • नकारात्मक अंकन – 1/3 यानि 0.33 अंक
पेपरप्रश्नअंक
अंग्रेजी100100
सामान्य ज्ञान100100
प्रारम्भिक गणित100100
  • समय – 120 मिनट
  • प्रत्येक पेपर प्रश्न – 100
  • प्रत्येक प्रश्न – 1 अंक
  • नकारात्मक अंकन – 1/3 यानि 0.33 अंक
पेपरप्रश्नअंक
अंग्रेजी100100
सामान्य ज्ञान100100

Read More – UPSC CDS 2 Syllabus 2024

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट @upsc.gov.in पर जाना है।
  • यहाँ आपको सबसे पहले ओटीआर को पूरा करना होगा।
  • ओटीआर पूरा करने के बाद आपको लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड मिल जायेगा।
  • अब लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड से @upsc.gov.in पर लॉग इन कर लेना है।
  • इसके बाद अप्लाई पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment