Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPSSSC Junior Assistant Syllabus in Hindi 2023 PDF Download

UPSSSC Junior Assistant in Hindi 2023: नमस्कार दोस्तों BhawaniShankar.in पर आपका स्वागत है। UP Junior Assistant Syllabus भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है इसमें कुल 3831 पद हैं, जिनके लिए UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 का एग्जाम होने वाला है।

arrow dropdown

Telegram Group Join Now

ऑफिशल नोटिफिकेशन में UPSSSC Junior Assistant in Hindi 2023 और UP Junior Assistant Syllabus एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है, इस लेख में हम आपको UPSSSC Junior Assistant Syllabus in Hindi 2023 के बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे आपको पेपर में काफी मदद मिलेगी।

IBPS PO Syllabus in Hindi 2023

UPSSSC Junior Assistant Syllabus in Hindi 2023 Key Points

UPSSSC Junior Assistant भर्ती और UP Junior Assistant Syllabus के बारे में महत्वपूर्ण (Key Ponits) नीचे दिए गये है।

परीक्षा संचालनउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
पद का नामकनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
कुल पद1402
लेखUPSSSC Junior Assistant Syllabus in Hindi 2023
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, लेखन परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन
अधिकतम अंक100
समय120 मिनट
नकारात्मक अंकनप्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक
आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.in

UPSSSC Junior Assistant Exam Pattern 2023

UPSSSC Junior Assistant परीक्षा 2023 के लिए मुख्य रूप से तीन चरण है, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • Typing Test – हिन्दी और अंग्रेजी टंकण में क्रमश: 25 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना भी आवश्यक है।
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

नीचे UPSSSC Junior Assistant परीक्षा में होने वाले दोनों पेपरों का एग्जाम पैटर्न बताया गया है।

  • लिखित परीक्षा एक पारी में होगी।
  • लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होगे।
  • समयावधि दो घण्टा होगी।
  • परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • UPSSSC Junior Assistant लिखित परीक्षा हेतु ऋणात्मक अंक (नेगेटिव मार्किंग) दिए जायेंगे, जो प्रत्येक गलत उत्तर पर उस प्रश्न के पूर्णांक का » अर्थात 25 प्रतिशत अंक होंगे।
क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय सीमा
भाग-1हिंदी ज्ञान एवं लेखन योग्यता3030
भाग-2सामान्य बुद्धि परीक्षण1515
भाग-3सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स2020
भाग-4कंप्यूटर और सुचना प्रोधोगिकी1515
भाग-5उत्तर प्रदेश से संबधित सामान्य ज्ञान2020
कुल100100120 मिनट

UPSSSC Special Box

UPSSSC Junior Assistant Syllabus in Hindi 2023

UPSSSC Junior Assistant परीक्षा में एक पेपर देने पड़ते हैं, जिसमें पहला पेपर प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) और दूसरा मुख्य परीक्षा (Mains Exam) होता है। दोनों पेपरों का सिलेबस विस्तारपूर्वक नीचे बताया गया है इसी के साथ IBPS PO Syllabus in Hindi 2023 PDF Download कि डायरेक्ट लिंक भी नीचे दी गई है।

उत्तर प्रदेश से संबधित सामान्य ज्ञान

टेबल में IBPS PO उत्तर प्रदेश से संबधित सामान्य ज्ञान Syllabus 2023 बताया गया है, आप देख सकते है।

उत्तर प्रदेश से संबधित सामान्य ज्ञान
इतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला,
त्यौहार, लोक नृत्य, साहित्य,
क्षेत्रीय भाषाएँ,
विरासत, सामाजिक रीति-रिवाज और पर्यटन,
भौगोलिक परिदृश्य और पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु,
मृदा पर आधारित प्रश्न,
जंगल, वन्य जीवन,
खान एवं खनिज,
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग,
व्यवसाय एवं प्रशासन तथा समसामयिक घटनाएँ
उत्तर प्रदेश राज्य की उपलब्धियाँ।

कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी

कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी
हार्डवेयर सॉफ्टवेयर,
ऑपरेटिंग सिस्टम,
स्प्रेडशीट,
ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग,
ई-गवर्नेंस का ज्ञान,
डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग,
इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब (Www)।
आईटी का परिचय,
भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा अवलोकन,
कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) में वर्ड प्रोसेसिंग और तकनीकी विकास और नवाचार के तत्व
बिग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग,
यंत्र अधिगम,
चीजों की इंटरनेट)
आईटी क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों से संबंधित।

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स
भारतीय और विश्व में महत्वपूर्ण तिथियां और लड़ाइयाँ,
भारतीय आधुनिक इतिहास,
भारत का संविधान,
राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय अवार्ड,
नोबेल पुरस्कार,
भारतीय सशस्त्र बलों के बारे में जानकारी,
भारतीय शहर, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश,
संस्थान और अनुसंधान स्टेशन,
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और त्यौहार,
भारत और विश्व,
भारतीय समाचार एजेंसियां ​​और दैनिक समाचार पत्र,
महाद्वीप और उपमहाद्वीप,
सौर मंडल अंतरिक्ष,
पृथ्वी की प्रमुख चोटियाँ,
रेगिस्तान और नदियाँ,
झीलें और प्रसिद्ध झरने,
भौगोलिक सबसे ऊँचा,
सबसे बड़ा और सबसे लंबा,
भौगोलिक शर्तें, आर्थिक शर्तें,
खगोलीय शर्तें,
कानूनी शर्तें और विविध शर्तें,
आविष्कार और खोज,
पर्यावरण,
धार्मिक समुदाय और प्रमुख भाषाएँ,
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस,
अंतरराष्ट्रीय संगठन,
किताबें और लेखक,
पौधों और जानवरों की दुनियां।

सामान्य बुद्धि परीक्षण

सामान्य बुद्धि परीक्षण
आंकड़ा निर्वाचन,
संख्या रैंकिंग,
शब्दों का तार्किक क्रम,
सीरीज,
दिशा परीक्षण,
डाटा पर्याप्तता,
तार्किक वेन आरेख,
रक्त संबंध,
युक्तिवाक्य,
कोडिंग-डिकोडिंग,
दिशा निर्देश,
नॉन वर्बल श्रृंखला,
घड़ियां और कैलेंडर,
नंबर रैंकिंग,
निर्णय लेना,
समानताएं,
कथन और तर्क,
अंकगणितीय तर्क,
वर्णमाला श्रृंखला,
बैठने की व्यवस्था,
पहेली।

हिंदी व्याकरण और लेखन

हिंदी व्याकरण और लेखन
सन्धि एवं सन्धि विच्छेद, समास,
उपसर्ग, प्रत्यय।
तत्सम, अर्धतत्सम
तद्भव, देशज, विदेशज।
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया,
अव्यय (क्रिया विशेषण, संबंधबोधक, विस्मयबोधक समुच्चयबोधक),
निपात,
पर्यायवाची, विलोम,
शब्द युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द,
समश्रुत भिन्नार्थक शब्द समानार्थी शब्दों का विवेक,
उपयुक्त शब्द चयन, संबंधवाची शब्दावली।
शब्द शुद्धि।
परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति, पक्ष, वाच्य।
वाक्य रचना, वाक्य के प्रकार (सरल, संयुक्त, मिश्र), वाक्य शुद्धि ।
विराम चिह्नों का प्रयोग, मुहावरें/लोकोक्तियां।
अनुवाद समतुल्य शब्द चयन, वाक्यांश का अर्थ,
उ.प्र. की मुख्य बोलियां तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियां ।
हिन्दी से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद |
हिन्दी भाषा / हिन्दी साहित्य का सामान्य ज्ञान ।
अपठित गद्यांश का संक्षेपण उससे संबंधित प्रश्न,
रेखांकित अंशों की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त शीर्षक।
शासकीय, अर्द्धशासकीय, वैयक्तिक तथा व्यावसायिक संबंधित को सम्बोधित पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना और परिपत्र संबंधी प्रश्न ।
वर्ण एवं ध्वनि विचार उच्चारण, लेखन, स्वर, व्यंजन, मात्रा – पहचान और प्रयोग, ध्वनियों का वर्गीकरण।

UPSSSC Junior Assistant Syllabus in Hindi 2023 PDF Download

हमारे साथ जुड़े

Telegram ChannelWhatsApp Group
WhatsApp ChannelFaceBook
InstagramYouTube Channel
अगर आप रोजाना ताजा सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो सबसे पहले बुकमार्क करें BhawaniShankar.in

Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment